Realme 8s 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. आज Realme 8s 5G की पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को Realme 8i के साथ लॉन्च किया गया था. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फोन को Flipkart, Realme.com और दूसरे मेजर ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है.
Realme 8s में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme 8s 5G की कीमत और उपलब्धता
जैसा की पहले ही बताया जा चुका है Realme 8s 5G की सेल Flipkart और Realme.com पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ये देश के दूसरे मेजर ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. Realme 8s 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.
इसके दूसरे मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल शेड्स में उपलब्ध करवाया जाएगा. HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, Easy EMI और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन से इस फोन को खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Realme 8s 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8s 5G Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. इसमें 6.5-इंच full-HD+ (1,080x2,400 pixels) डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दिया गया है.