scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme 9i या Samsung Galaxy M32, जानिए कौन-सा फोन है दमदार, किसे खरीदना रहेगा सही

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 1/9

Realme 9i भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसे Realme 8i के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है. इस फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy M32 से होगा. दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी खास बातें और कौन-सा फोन है बेहतर.

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 2/9

Realme 9i में 6.6-inch की full-HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. प्रोटेक्शन के लिए फोन में Dragon Trail Pro ग्लास दिया गया है. हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. 

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 3/9

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है. इसमें 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है.

Advertisement
Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 4/9

इसमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 5/9

Realme 9i दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 6/9

Samsung Galaxy M32 के 4G वेरिएंट में 6.4-inch की full-HD+ Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डुअल सिम वाला यह फोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है.

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 7/9

स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है, जो 6GB RAM के साथ आता है. इसमें 128GB तक का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 8/9

Galaxy M32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Realme 9i VS Samsung Galaxy M32
  • 9/9

Samsung Galaxy M32 दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है, जबकि इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में मिल रहा है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement