Realme C20, Realme C21 और Realme C25 को भारत में कल यानी 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की C सीरीज वाले नए स्मार्टफोन्स होंगे. कंपनी इन्हें एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. आइए जानते हैं इन अपकमिंग फोन्स के बारे में.
Realme C20 को जनवरी में वियतनाम में और Realme C21 और Realme C25 को पिछले महीने क्रमश: मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. इनमें से सबसे प्रीमियम फोन Realme C25 होगा.
इन अपकमिंग फोन्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पेज भी बनाया गया है. यहां जारी किए गए पेज में तीनों ही स्मार्टफोन्स के मेजर स्पेसिपिकेशन्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन्स के बारे में बताया गया है. हालांकि, इन्हें पहले ही दूसरे देशों में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इनके फीचर्स हमें पहले ही मालूम हैं.
Realme C20 की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 8MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme C21 की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme C25 की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.