Realme C25Y को भारत में कुछ टाइम पहले लॉन्च किया गया था. आज से इसे सेल के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Realme C25Y में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
Realme C25Y की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 11,999 रुपये खर्च करने होंगे. फोन को EMI ऑप्शन के साथ भी बेचा जाएगा.
Realme C25Y को दोपहर 12 बजे से Realme.com, Flipkart और रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. फोन पर बैंक कार्ड्स डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
Realme C25Y के स्पेसफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Realme C25Y में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme R Edition इंटरफेस दिया गया है. इसमें 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका पीक ब्राइटनेस 420 nits तक है. फोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर 4GB LPDDR4x रैम दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Realme C25Y में 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.