scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme C25Y भारत में 16 सितंबर को होगा लॉन्च, 10 हजार से कम हो सकती है कीमत

Realme C25Y
  • 1/6

Realme C25Y को भारत में गुरुवार 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी रियलमी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर दी है. कंपनी ने फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. केवल इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स अभी बताए गए हैं. Realme C25Y को ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Realme C25
  • 2/6

एक प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme C25Y को भारत में 16 सितंबर को दोपहर 12:30pm IST को लॉन्च किया जाएगा. इस नए स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा.

Realme C25
  • 3/6

हालांकि, दोनों ही जगहों पर अपकमिंग फोन की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है. जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं उनके हवाले से बात करें तो फोन की कीमत 10,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है.

 

Advertisement
Realme C25
  • 4/6

Realme C25Y के स्पेसिफिकेशन्स

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ये स्मार्टफोन Unisoc T610 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें 50MP AI प्राइमरी कैमरा और बड़ी बैटरी मिलेगी. फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

Realme C25
  • 5/6

हालांकि, जो तस्वीर रियलमी ने शेयर की है. इससे पता किया जा सकता है कि Realme C25Y वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगा. वहीं, डिस्प्ले में तीन तरफ बेजल्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, चिन काफी थिक होगा. स्मार्टफोन के राइट साइड में सिम ट्रे मौजूद होगा.

Realme C25
  • 6/6

इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. वहीं, रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा. Realme C सीरीज में ये अपकमिंग फोन Realme C25s और Realme C25 के बाद तीसरा फोन होगा. दोनों को ही 9,999 रुपये के अंदर लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Advertisement