Redmi Note 10 सीरीज को भारत में आज यानी 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं. साथ ही आपको बता दें रियलमी के नए फ्लैगशिप फोन Realme GT 5G को आज ही चीन में 2pm CST एशिया (11:30am IST) को लॉन्च किया जाएगा.
Redmi Note 10 सीरीज की बात करें तो इसके लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब के जरिए की जाएगी. शाओमी ने Redmi Note 10 सीरीज की भारतीय कीमत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. लेकिन एक हालिया लीक से पता चला है कि Redmi Note 10 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी जाएगी.
चर्चा ऐसी भी है कि Redmi Note 10 Pro के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में $279 (लगभग 20,300 रुपये) होगी. Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिलेगा.
इसी तरह Redmi Note 10 Pro में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही इसमें 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 5,050mAh की बैटरी मिल सकती है.
दूसरी तरफ Redmi Note 10 Pro Max की बात करें तो इसमें 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही इसमें 5,050mAh की बैटरी और 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
Realme GT 5G की बात करें तो इसे लेदर ब्लैक और ग्लास बैक वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. ये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा.