Realme GT 5G आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. इसे पिछले हफ्ते Realme GT Master Edition के साथ लॉन्च किया गया था. Realme GT को सबसे पहले मार्च में चीन में और जून में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Realme GT 5G के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे डैशिंग ब्लू, डैशिंग सिल्वर और रेसिंग येलो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल साइट और मेनलाइन चैनल्स से आज यानी 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट दोनों ही जगह ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर फ्लैट 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह कई और बैंक ऑफर्स ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगे. रियलमी की साइट पर ग्राहकों को MobiKwik के जरिए पेमेंट करने पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Realme GT 5G में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें बेहतरीन गेमिंग के लिए GT मोड भी दिया गया है.