चीन में लॉन्च किए जाने के तीन महीने बाद ही Realme GT 5G फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी गई है. फोन की लॉन्चिंग के लिए वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया गया था. इवेंट के दौरान कंपनी ने यूरोपियन मार्केट के लिए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता की जानकारी दे दी है. इस फ्लैगशिप फोन के साथ ही कंपनी ने रियलमी पैड टैबलेट और रियलमी बुक लैपटॉप को भी लॉन्च किया है.
Realme GT 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 449 (लगभग 39,850 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 53,170 रुपये) रखी है. Realme GT 5G को फिलहाल चुनिंदा यूरोपियन देशों में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इसे डैशिंग ब्लू, डैशिंग सिल्वर और रेसिंग येलो (वीगन लेदर) कलर्स में खरीद पाएंगे.
Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है.
सेल्फी के लिए रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया है. इसमें 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.