scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme GT 5G: 120Hz AMOLED डिस्प्ले और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत

 Realme GT 5G
  • 1/6

Realme GT 5G को चीन में कंपनी के साल 2021 के पहले फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. काफी दिनों तक चर्चा में बने रहने के बाद इसे आखिरकार इसे पंच होल-डिस्प्ले और डुअल-टोन वीगन लेदर डिजाइन  के साथ उतारा गया है. इस खास बातों का जिक्र करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

 Realme GT 5G
  • 2/6

Realme GT 5G की कीमत चीन में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,799 (लगभग 31,400 रुपये) और 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन और वीगन लेदर एडिशन में उतारा गया है. इसकी बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी.

 Realme GT 5G
  • 3/6

Realme GT 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और  1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और Adreno 660 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
 Realme GT 5G
  • 4/6

ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G डअल-मोड, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है.

 Realme GT 5G
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा इसके फ्रंट में दिया गया है.

 Realme GT 5G
  • 6/6

इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. Realme GT 5G में GT मोड भी दिया गया है जो डिवाइस की परफॉर्मेंस को एन्हांस करता है. इसमें VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement