Realme GT Master Edition का एक नया वेरिएंट आज यानी 8 सितंबर से सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. इस फोन के रियर में जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa द्वारा डिजाइन किया गया स्पेशल सुटकेस जैसा डिजाइन दिया गया है. इस फोन का मुकाबला अपने सेगमेंट में OnePlus Nord 2 जैसे फोन्स से है.
Realme GT Master Edition के एंट्री लेवल 6GB + 128GB वेरिएंट की बिक्री भारत में आज से शुरू होने जा रही है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट औ रियलमी की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. ग्राहक इसे वेरिएंट को वॉयजर ग्रे, लूना वाइट और कॉसमॉस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए प्रीपेड ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह रियलमी की साइट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को SBI कार्ड्स, HDFC कार्ड्स और ICICI कार्ड्स पर मिलेगा.
Realme GT Master Edition 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में भी आता है और इन्हें पहले से भी सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में की जा रही है.
Realme GT Master Edition के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मौजूद है.