scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme GT Master Edition का ये खास कलर वेरिएंट आज सेल के लिए होगा उपलब्ध

 Realme GT Master Edition
  • 1/6

Realme ने पिछले महीने Realme GT सीरीज को भारत में लॉन्च किया था. इस सीरीज में Realme GT और Realme GT Master Edition को लॉन्च किया गया था. दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G एनेबल्ड है. Realme GT Master Edition के एक नए वेरिएंट को आज सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

 Realme GT Master Edition
  • 2/6

Realme GT Master Edition को तीन कलर ऑप्शन लूना व्हाइट, Cosmos Black और Voyager ग्रे में पेश किया गया था. Cosmos Black को आज सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे दोपहर 12 बजे से से उपलब्ध करवाया जाएगा. 
 

 Realme GT Master Edition
  • 3/6

Realme GT Master Edition तीन वेरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है. बेस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. मिड वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
 Realme GT Master Edition
  • 4/6

Realme GT Master Edition में 6.43-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. 

 Realme GT Master Edition
  • 5/6

फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0  पर चलता है. कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

 Realme GT Master Edition
  • 6/6

इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसका साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,300mAh की बैटरी 65W SuperDart चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement