Realme GT Neo 2 को लॉन्च कर दिया गया है. इस नए गेमिंग फोकस्ड फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
Realme GT Neo 2 की कीमत चीन में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपये) और टॉप 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,200 रुपये) रखी गई है.
इसे ग्रीन, पील ब्लू और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
Realme GT Neo 2 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच Samsung E4 डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले में 1,300 nits पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 600Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद है. Realme GT Neo 2 में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.