scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ Realme GT Neo लॉन्च, कीमत करीब 20,000 रुपये

Realme GT Neo
  • 1/6

Realme GT Neo को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये इस महीने लॉन्च हुए Realme GT का ही वेरिएंट है. GT Neo में ट्रिपल कैमरा सेटअप, MediaTek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. भारत में इसे जल्द किए जाने की भी उम्मीद है क्योंकि इसे BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है.

Realme GT Neo
  • 2/6

Realme GT Neo की कीमत चीन में 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 20,000 रुपये), 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 22,300 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,299 (लगभग 25,700 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक, सिल्वर और एक ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे चीन में 8 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में भी इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

Realme GT Neo
  • 3/6

Realme GT Neo के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
Realme GT Neo
  • 4/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

Realme GT Neo
  • 5/6

Realme के इस नए स्मार्टफोन की बैटरी 4500mAh की है और यहां 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. नए फोन में GT 5G की ही तरह GT मोड और VC कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Realme GT Neo
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें एक पॉपुलर टिप्स्टर ने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर स्पॉट भी किया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement