Realme ने Narzo 30 5G के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है. अब ये बजट 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मिलेगा. इससे पहले 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को ही बेचा जा रहा था.
इसके अलावा कंपनी ने पांच-दिन चलने वाली Realme Fan Festival 2021 सेल की भी घोषणा की है. इसे 100 मिलियन फैन्स होने पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. सेल में Realme स्मार्टफोन्स और AIoT प्रोडक्ट्स पर छूट दी जाएगी.
Realme Narzo 30 5G के नए वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और मेनलाइन चैनल्स के जरिए बेचा जाएगा. इसकी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी. आपको बता दें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अभी 15,999 रुपये है.
Realme Narzo 30 5G कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है जो 6.5-इंच Full HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसका मुकाबला Poco M3 Pro 5G, Realme 8 5G जैसे स्मार्टफोन्स के साथ होगा.
फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है.