scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme Narzo 30 Pro 5G, Narzo 30A के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, इवेंट 24 को

Realme Narzo 30 Series
  • 1/6

Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A के मेजर स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं. इनकी लॉन्चिंग भारत में 24 फरवरी को होनी है. कंपनी ने पहले ही ये कंफर्म कर दिया है कि Narzo 30 Pro 5G में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया जाएगा. दोनों ही फोन्स की बिक्री लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जाएगी. Narzo 30 Pro साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. वहीं, Realme Narzo 30A में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड होगा.

Realme Narzo 30 Series
  • 2/6

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, Narzo 30 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

 

Realme Narzo 30 Series
  • 3/6

टिप्स्टर के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी जाएगी. साथ ही इसमें Dolby Atmos और hi-res ऑडियो सपोर्ट दिए जाने की भी जानकारी मिली है.

Advertisement
Realme Narzo 30 Series
  • 4/6

दूसरी तरफ Realme Narzo 30A के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टिप्स्टर के मुताबिक इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल वाले नॉच के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद होगा.

 

Realme Narzo 30 Series
  • 5/6

टिप्स्टर ने ट्वीट के जरिए ये भी बताया है कि Narzo 30A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में होगा और इसे ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उतारा जाएगा. बहरहाल, इन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.

Buds Air 2 Teaser
  • 6/6

आपको बता दें 24 फरवरी को Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzo 30A के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12.30pm से होगी. रियलमी ने ये भी कंफर्म किया है कि इस इवेंट में Buds Air 2 की भी लॉन्चिंग की जाएगी.  

Advertisement
Advertisement