scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

90Hz डिस्प्ले और 48MP कैमरे के साथ Realme Narzo 30 लॉन्च, कीमत करीब 14,200 रुपये

Realme Narzo 30
  • 1/6

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद Realme Narzo 30 को आखिरकार मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन का ग्लोबल डेब्यू है. इससे पहले कंपनी Realme Narzo 30A और Narzo 30 Pro को भी लॉन्च कर चुकी है.

 

Realme Narzo 30
  • 2/6

इस नए स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर,  5,000mAh बैटरी और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

Realme Narzo 30
  • 3/6

Realme Narzo 30 को सिंगल 6GB और 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत RM 799 (लगभग 14,200 रुपये) रखी गई है. इसे रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे आने वाले दिनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

 

Advertisement
Realme Narzo 30
  • 4/6

Realme Nazro 30 के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ (1080×2400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB LPDDR4X रैम,  128GB UFS2.1 स्टोरेज और Mali-G76 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme Narzo 30
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए Nazro 30 के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP B&W सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP Sony IMX471 सेंसर मौजूद है.

Realme Narzo 30
  • 6/6

रियलमी के इस नए स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां डुअल 4G VoLTE, 2.4/5GHz WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS/AGPS, और GLONASS का सपोर्ट मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement