scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 30A की आज पहली सेल, कीमत 8,999 रुपये

Realme Narzo 30A
  • 1/7

Realme ने भारत में पिछले महीने अपनी Realme Narzo 30 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A को लॉन्च पेश किया गया था. 30 Pro की बिक्री देश में शुरू की जा चुकी है और अब 30A को सेल में आज से उपलब्ध कराया जाएगा. इस बजट फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Realme Narzo 30A
  • 2/7

Realme Narzo 30A के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और  4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे लेजर ब्लैक और लेजर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Realme Narzo 30A
  • 3/7

इस स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक साइट और मेनलाइन ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Advertisement
Realme Narzo 30A
  • 4/7

Realme Narzo 30A के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Narzo 30A एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.

Realme Narzo 30A
  • 5/7

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13MP प्राइमरी सेंसर और एक मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर मौजूद है. ग्राहकों को यहां सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा.

 

Realme Narzo 30A
  • 6/7

इस स्मार्टफोन में 4GB तक LPDDR4X रैम के साथ इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. Realme Narzo 30A की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Realme Narzo 30A
  • 7/7

Narzo 30A में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement