Realme Narzo 50A पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. इस बीच लीक्स से ये पता चला है कि Narzo 50 सीरीज को भारत में 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच पेश किया जा सकता है. इसके अलावा रियलमी इंडिया और यूरोप CMO Francis Wong ने भी अपकमिंग हैंडसेट को कंफर्म किया है. Wong ने एक ट्वीट में Realme Narzo 50A के हार्डवेयर डिटेल बताए हैं.
मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट इंडस्ट्री सोर्सेज के हवाले से ये बताया है कि रियलमी भारत में Narzo 50 series को 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच लॉन्च कर सकता है.
Narzo 50A के साथ कंपनी Narzo 50 और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये डिवाइसेज 4G औपर 5G वेरिएंट्स में लॉन्च होंगी. इनके साथ ही Narzo 50i को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रियलमी के दो नए AIoT प्रोडक्ट भी इस दिन डेब्यू करेंगे. इनमें से एक Realme Band 2 हो सकता है. बाद में इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान की जाएगी. दूसरे प्रोडक्ट को लेकर जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर हो सकता है.
Photo- 91Mobiles
Wong ने अपने एक ट्वीट में Narzo 50A के हार्डवेयर को भी कंफर्म किया है. उन्होंने कहा है कि Narzo 50 सीरीज के एंट्री लेवल स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा. इस नए फोन को भारत मौजूदा Narzo 30A के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. इसे देश में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.