scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया 5G फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Realme V11s 5G
  • 1/6

Realme V11s 5G को लॉन्च कर दिया गया है. Realme V11s 5G में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर 6GB तक रैम के साथ दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. 

Realme V11s 5G
  • 2/6

Realme V11s 5G में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें ऑनबोर्ड 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसे 1TB तक डेडिकेटेड microSD स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है. 
 

Realme V11s 5G
  • 3/6

Realme V11s 5G की कीमत 


Realme V11s 5G की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए है. इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,200 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक और वायलेट कलर में पेश किया गया है. 

Advertisement
Realme V11s 5G
  • 4/6

Realme V11s 5G के स्पेसफिकेशन्स 


डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Realme V11s 5G में Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 दिया गया है. इसमें 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर Mali G57 GPU के साथ दिया गया है. 

Realme V11s 5G
  • 5/6

इसमें 6GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है. इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Realme V11s 5G
  • 6/6

इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है. ये कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और दूसरे ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement