scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

120Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme X7 Pro की सेल आज, जानें कीमत

Realme X7 Pro 5G
  • 1/6

Realme X7 Pro 5G को भारत में X7 5G के साथ इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. आज इस फोन की दूसरी सेल है. ये फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 65W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Realme X7 Pro 5G
  • 2/6

भारत में Realme X7 Pro 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये फोन दो कलर ऑप्शन फैंटेसी और मिस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन में मौजूद है. ग्राहक आज इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. साथ ही आपको बता दें Realme X7 Pro 5G को फ्लिपकार्ट पर रियलमी अपग्रेड प्रोग्राम के तहत 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme X7 Pro 5G
  • 3/6

Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट  और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट और 1,200 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है.

Advertisement
Realme X7 Pro 5G
  • 4/6

फोटोग्राफी के लिए X7 Pro के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरे के अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर मौजूद है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा यूजर्स को मिलेगा.

Realme X7 Pro 5G
  • 5/6

Realme X7 Pro में 8GB LPDDR4X रैम और Mali-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ ऑक्टा-कोर Dimensity 1000+ प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इस फोन में वेपर कूलिंग सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Realme X7 Pro 5G
  • 6/6

इस फोन की की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. X7 Pro की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement