scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme के दो नए 5G स्मार्टफोन्स भारत में कल होंगे लॉन्च, जानें इनकी खूबियां

Realme X7 Series
  • 1/7

Realme कल यानी 4 फरवरी को भारत में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहा है. ये स्मार्टफोन्स X7 और X7 Pro होंगे. इनकी लॉन्चिंग चीन में पहले की जा चुकी है. Realme X7 के स्पेसिफिकेशन्स के टीजर्स के जरिए सामने आए हैं. मिली जानकारी से ऐसा लग रहा है कि Realme X7 चीन में V15 5G का भारत में रिब्रांडेड वर्जन होगा. वहीं, Realme X7 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन्स कंपनी की इंडियन साइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं.

Realme X7 Series
  • 2/7

रियलमी अपनी X7 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगा. इस इवेंट की शुरुआत 12:30 PM से होगी. इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग रियलमी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर की जाएगी. X7 और X7 Pro दोनों ही लेटेस्ट MediaTek Dimensity 5G प्रोसेसर्स के साथ लॉन्च होंगे. इन फोन्स का टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है, जिससे साफ है कि इन्हें लॉन्च होने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

Realme X7 Series
  • 3/7

आपको बता दें हाल ही में Realme X7 की कीमत लीक हुई थी. ट्विटर पर एक टिप्स्टर ने दावा किया था कि फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी जाएगी.

Advertisement
Realme X7 Series
  • 4/7

Realme X7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले मिलेगा. यहां MediaTek Dimensity 800U प्रोसर दिया जाएगा. ये फोन 64MP प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.  इसमें 8MP और 2MP के दो और कैमरे भी मिलेंगे. इस अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी और 50W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. दूसरी तरफ,  Realme X7 Pro 5G की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,199 (लगभग 24,800 रुपये)  रखी गई थी. ऐसे में इसकी कीमत भी इसी के आसपास भारत में रखी जा सकती है.

Realme X7 Series
  • 5/7

Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

X7 Pro में 1200 nits ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच FHD+ (2400×1080) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस अकमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ MediaTek Dimensity 1000+ 5G प्रोसेसर मौजूद है.

Realme X7 Series
  • 6/7

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP वाइड एंगल कैमरा, एक पोट्रेट लेंस और एक मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. वहीं, इसके फ्रंट में ग्राहकों को सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा.

Realme X7 Series
  • 7/7

Realme X7 Pro 5G की बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G डुअल-मोड, 2.4/5 GHz Wi-Fi, Wi-Fi 6 सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और aptX, aptX HD, LDAC ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक का सपोर्ट मिलेगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलेगा. साथ ही इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और वेपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement