Redmi 9 Power का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नया वेरिएंट फोन के 4GB रैम ऑप्शन्स के साथ मौजूद रहेगा. Redmi 9 Power को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने कहा है कि फोन का नया वेरिएंट ग्राहकों की डिमांड पर लाया गया है. नए वेरिएंट में रैम के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये फोन 6,000mAh बैटरी, 48MP प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है.
Redmi 9 Power के नए 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है. ये फोन ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फियरी रेड और माइटी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट, मी होम्स और मी स्टूडियोज से खरीद सकते हैं.
आपको बता दें Redmi 9 Power के 4GB + 64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था.
Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है.
Redmi 9 Power की इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4X रैम और Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए ये फोन रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है.