Redmi 9A और Redmi 9A Sport की कीमत भारत में आधिकारिक तौर पर बढ़ा दी गई है. नई कीमतें आज से ही लागू हो गईं हैं और इन्हें Amazon और Xiaomi की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
शाओमी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि बड़े पैमाने पर डिमांड-सप्लाई असर पड़ा है. इससे चलते स्मार्टफोन में यूज किए जाने वाले कंपोनेंट्स महंगे हुए हैं. ऐसे में हमारे कुछ मॉडल्स महंगे हो गए हैं.
Redmi 9A की बात करें तो इसके 2GB/32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये की जगह अब 7,299 रुपये और 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये की जगह 8,299 रुपये हो गई है.
इसी तरह Redmi 9A Sport के 2GB/32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये की जगह 7,299 रुपये और 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये की जगह 8,299 रुपये हो गई है.
Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 6.53-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G25 प्रोसेसर, Android 10, 5,000mAh बैटरी, 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है.