scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Redmi K40 सीरीज की लॉन्चिंग आज, जानें इसमें क्या कुछ हो सकता है खास

Redmi K40 Series
  • 1/6

Redmi K40 सीरीज को आज शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत Redmi K40 Pro और Redmi K40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज दुनिया के सबसे छोटे सेल्फी कैमरा कटआउट के साथ आएगी और टॉप मॉडल में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा.

Redmi K40 Series
  • 2/6

कीमत को लेकर कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi K40 सीरीज को CNY 2,999 (लगभग 33,600 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें पिछले साल मार्च में Redmi K30 Pro को भी इसी शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था.

Redmi K40 Series
  • 3/6

कंपनी Redmi K40 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 7:30pm CST (5pm IST) से करेगी. इस इवेंट में RedmiBook Pro लैपटॉप्स और Redmi Max टेलीविजन मॉडल्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है.

 

Advertisement
Redmi K40 Series
  • 4/6

Redmi K40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी ने इस अपकमिंग सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही दे दी है. इन्हें Redmi K40 Pro और Redmi K40 दोनों में या किसी एक में दिया जा सकता है. शाओमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर जो कुछ टीजर्स पोस्ट किए हैं उनके मुताबिक, Redmi K40 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सैमसंग द्वारा डेवलप किया हुआ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

Redmi K40 Series
  • 5/6

कंपनी द्वारा वीबो पर पोस्ट किए गए टीजर्स से ये भी कंफर्म हुआ है कि इस सीरीज में Dolby Atmos सराउंड साउंड के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 4,520mAh की बैटरी मिलेगी.

Redmi K40 Series
  • 6/6

रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए ये भी कंफर्म किया था कि Redmi K40 सीरीज में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा. एक टिप्स्टर के मुताबिक, Redmi K40 Pro में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और Redmi K40 में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलेगा. एक दूसरे टीजर इमेज से ये भी कंफर्म हुआ है कि किसी एक फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement