Redmi Note 10 Pro 5G को लेकर जानकारी मिली है कि इसे 5G सपोर्टिंग क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इस स्मार्टफोन को अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन मिलना बाकी है. उम्मीद की जा रही है इस कथित स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz AMOLED भी दिया जा सकता है.
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर एक इमेज शेयर कर Redmi Note 10 Pro 5G के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी है. प्रोमो इमेज स्पेनिश और इंग्लिश लैंग्वेज में है. ऐसे में स्पेन में इसकी पहले लॉन्चिंग की संभावना ज्यादा लग रही है. साथ ही आपको बता दें इमेज में फोन का दिखाई दे रहा डिजाइन रेगुलर Redmi Note 10 Pro वेरिएंट जैसा दिखाई दे रहा है. हालांकि, इसमें हार्डवेयर नए मिल सकते हैं.
टिप्स्टर ने कहा है कि Redmi Note 10 Pro 5G क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ आ सकता है. प्रोमो इमेज में क्वॉलकॉम ब्रांडिंग को भी देख जा सकता है. हालांकि, शाओमी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चा है कि शाओमी Redmi Note 10 Pro का 5G वेरिएंट पेश करेगा. इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है. साथ ही इसे जनवरी में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर भी स्पॉट किया गया था. हालांकि, कंपनी ने इस फोन को 4G वेरिएंट को मार्च में लॉन्च किया था. शाओमी ने Redmi Note 10 के एक 5G वेरिएंट को भी US और यूरोपियन मार्केट्स में मार्च में लॉन्च किया था.
भारत में Redmi Note 10 Pro के 4G वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इस फोन में 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है.
शाओमी के Redmi Note 10 Pro 5G के लॉन्च की जानकारी देना अभी बाकी है. हालांकि, चीनी कंपनी द्वारा Redmi Note 10S को भारत में 13 मई को लॉन्च किया जा रहा है. ये Redmi Note 10 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल होगा. इससे पहले इस सीरीज में Redmi Note 10, 10 Pro और 10 Pro Max को लॉन्च किया जा चुका है. ये सभी 4G मॉडल्स हैं.