scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Redmi Note 10 Pro को आज फिर खरीदने का मौका, पहली सेल में 10 सेकेंड में खाली हुआ था स्टॉक

Redmi Note 10 Pro
  • 1/6

Redmi Note 10 Pro को भारत में आज एक बार फिर सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. आज इसकी दूसरी सेल है. इसे 4 मार्च को Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था.

 

Redmi Note 10 Pro
  • 2/6

Redmi Note 10 Pro के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 15,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. इसे डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे आज दोपहर 12 बजे से Amazon, शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Redmi Note 10 Pro
  • 3/6

Amazon और Mi.com पर ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए फ्लैट 1,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले पाएंगे. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने 17 मार्च को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि फोन की पहली सेल में स्टॉक 10 सेकेंड में खाली हो गया था.

Advertisement
Redmi Note 10 Pro
  • 4/6

Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Redmi Note 10 Pro एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 1,200 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है और कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Redmi Note 10 Pro
  • 5/6

Redmi Note 10 Pro में  8GB LPDDR4x तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,020mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Redmi Note 10 Pro
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP सुपर मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

Advertisement
Advertisement