scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Redmi Note 10 Pro vs Poco X3 Pro: दोनों मिडरेंज स्मार्टफोन्स में समझें अंतर

Poco X3 Pro
  • 1/8

Poco X3 Pro को हाल में ही भारत में लॉन्च किया गया है. कंपनी इसमें पावरफुल Qualcomm Snapdragon 860 दिया है. इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. Redmi Note 10 Pro को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होकर 18,999 रुपये तक जाती है. ऐसे में समझते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में क्या है खास.

Redmi Note 10 Pro
  • 2/8

कीमत


Poco X3 Pro की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB की मेमोरी के साथ आता है. इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इसे गोल्डन ब्रोंज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 
 

Poco X3 Pro
  • 3/8

Redmi Note 10 Pro की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसमें 6GB रैम और 64GB की मेमोरी दी गई है. 6GB रैम और 128GB की मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. 8GB रैम और 128GB की मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. ये डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में आता है.

Advertisement
Poco X3 Pro
  • 4/8

डिजाइन और डिस्प्ले


Poco X3 Pro 6.67-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है. ये स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी डिजाइन के साथ आता है. 
 

Redmi Note 10 Pro
  • 5/8

Redmi Note 10 Pro में 6.67-इंच Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसमें कर्व्ड बैक ग्लास डिजाइन के साथ प्लास्टिक फ्रेम का यूज किया गया है. 

Poco X3 Pro
  • 6/8

प्रोसेसर और रैम


Poco X3 Pro में Adreno 640 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं Redmi Note 10 Pro में Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलता है. Poco X3 Pro में 8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. Redmi Note 10 Pro 8GB LPDDR4x रैम और UFS2.2 128GB स्टोरेज के साथ आता है. 
 

Poco X3 Pro
  • 7/8

कैमरा 


Poco X3 Pro क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
 

Redmi Note 10 Pro
  • 8/8

Redmi Note 10 Pro के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5-मेगापिक्सल सुपर मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


बैटरी


Poco X3 Pro में 5,160mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. वहीं, Redmi Note 10 Pro 5,020mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 
 

Advertisement
Advertisement