अपकमिंग मोबाइल Redmi Note 10 सीरीज में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. ये जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी है. Redmi Note 10 सीरीज को 4 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसे Redmi Note 9 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर उतारा जाएगा.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि Redmi Note 10 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में 108MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा या केवल Pro/Pro Max वेरिएंट्स में ही इसे दिया जाएगा.
पिछले साल Redmi Note 9 Pro Max वेरिएंट में ही 64MP कैमरा दिया गया था. वहीं, प्रो और रेगुलर वेरिएंट में केवल 48MP कैमरा उपलब्ध कराया गया था.
Redmi Note 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी ने हाल ही में कंफर्म किया है कि Redmi Note 10 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन मिड-प्रीमियम प्रोसेसर दिया जाएगा. लीक्स से पता चला है कि ये प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 732G होगा. लेकिन, ये 5G सपोर्ट नहीं करता है. आपको बता दें शाओमी के सबसे बड़े कंपीटिटर Realme ने हाल ही में बाजार में दो सस्ते 5G फोन्स Realme X7 5G और Realme Narzo 30 Pro 5G को पेश किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Note 10 Pro में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दी जा सकती है. सीरीज के फोन्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलेंगे. साथ ही Pro Max वेरिएंट में 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा. उम्मीद है कि इसी वेरिएंट 108MP कैमरा दिया जाएगा. वहीं, प्रो वेरिएंट में 64MP कैमरा दिया जा सकता है.