scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Redmi Note 10S भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत-फीचर्स

Redmi Note 10S
  • 1/6

Redmi Note 10S को Xiaomi द्वारा भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने एक ट्विटर पर रिटेल बॉक्स का एक फोटो शेयर किया है. इसमें अपकमिंग रेडमी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स टीज किए गए हैं. काफी हद तक माना जा रहा है कि कंपनी भारत में Redmi Note 10S को लॉन्च करेगी. क्योंकि, टीज किए गए स्पेसिफिकेशन्स मार्च में ग्लोबली लॉन्च हुए इसी फोन से मिलते-जुलते हैं.

New Redmi Phone Teaser
  • 2/6

Xiaomi भारत में पहले ही Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च कर चुका है. ऐसे में Redmi Note 10S को भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना और बढ़ जाती है.

Redmi Note 10S
  • 3/6

Xiaomi ने ट्विटर पर अपने हैंडल के जरिए एक नए रेडमी फोन के लॉन्च होने की जानकारी दी है. जारी किए गए टीजर में एक रिटेल बॉक्स दिखाई दे रहा है. इस बॉक्स में कुछ स्पेसिफिकेशन्स बताए गए हैं. इस अपकिंग हैंडसेट में 64MP मेन कैमरा दिया जाएगा और ये MIUI 12.5 पर चलेगा. साथ ही इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, डार्क ग्रे और वाइट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Redmi Note 10S
  • 4/6

साथ ही जारी टीजर के मुताबिक ये गेमिंग सेंट्रिक होगा. इसमें Hi-Res Audio का सपोर्ट होगा और ये सुपर डिस्प्ले के साथ आएगा. ये स्पेसिफिकेशन्स मार्च में ग्लोबली लॉन्च हुए Redmi Note 10S से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में ये इसी फोन की लॉन्च होने की संभावना ज्यादा है.

Redmi Note 10S
  • 5/6

अगर कंपनी वाकई में Redmi Note 10S को भारत में लॉन्च करती है और इसकी कीमत Redmi Note 10 के आसपास रखी जा सकती है. Note 10 की भारत में मौजूदा कीमत 12,499 रुपये है. एक हालिया लीक में कहा गया था कि भारत में इस फोन को 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.

Redmi Note 10S
  • 6/6

Redmi Note 10S के ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5, 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED होल-पंच डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप और 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement