Redmi Note 10S को भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग फोन के लिए लैंडिंग पेज Amazon पर लाइव कर दी गई है. शाओमी ने भारत में इस साल मार्च में Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च किया था. लॉन्च होने वाला नया फोन इसी सीरीज का हिस्सा होगा.
इस सीरीज के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया गया था. Redmi Note 10S इस सीरीज का लेटेस्ट मॉडल होगा. इस अपकमिंग फोन के जो स्पेसिफिकेशन्स सामने आएं हैं. उनसे ऐसा लग रहा है कि ये Redmi Note 10 का ट्विक्ड वर्जन होगा.
Xiaomi ने ये पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Redmi Note 10S को भारत में 13 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. अब ऐमेजॉन पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक पेज जारी किया गया है. यानी लॉन्च के बाद फोन की बिक्री यहां से होगी. साथ ही यहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं.
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर होगा और ये फोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा.
Redmi Note 10S 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही इस नए स्मार्टफोन में Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलेंगे.