Redmi Note 10S को भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अपकमिंग फोन को गूगल सपोर्टेड डिवाइसेज लिस्ट और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है. इससे फोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं.
मायस्मार्टप्राइस ने Redmi Note 10S को M2101K7BI मॉडल नंबर के साथ गूगल सपोर्टेड डिवाइसेज लिस्ट और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर स्पॉट किया है. गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से ये पता चला है कि ये फोन 6GB रैम, एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आएगा.
Redmi Note 10S की ग्लोबल लॉन्चिंग की जा चुकी है. अब इसे भारत में 13 मई को को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इसके लिए स्पेशल #LaunchFromHome इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब समेत दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी.
कुछ पुराने लीक्स से ये पता चला है कि Redmi Note 10S को भारत में 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वाले तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इसे भारत में ब्लू, डार्क ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री ऐमेजॉन इंडिया से की जाएगी.
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 8GB तक रैम, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज मौजूद है. साथ ही यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Redmi Note 10S के रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP कैमरा मौजूद है. ये ही स्पेसिफिकेशन्स इंडियन वेरिएंट में देखने को मिल सकते हैं. इनमें से कुछ को कंपनी ने ऐमेजॉन पर कंफर्म भी कर दिया है.