Xiaomi अपने स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर कंपनी की ओर से भी कन्फर्म कर दिया गया है. Xiaomi ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए Redmi Note 10T 5G को भारत में टीज किया है.
टीजर के अनुसार Redmi Note 10T 5G के डिजाइन में इसके चीनी मॉडल से ज्यादा चेंज नहीं किया जा रहा है. इसके स्पेसफिकेशन्स को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. माना जा रहा है इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स चीनी Redmi Note 10T 5G जैसे ही होंगे.
इसमें Dimensity 700 चिपसेट दिया जा सकता है. ये 5G सपोर्ट के साथ आएगा. हाल ही में लॉन्च हुए Poco M3 Pro 5G के ज्यादातर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इस स्मार्टफोन से काफी मिलते हैं.
भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Note 10T 5G फोन Poco M3 Pro 5G से बहुत ज्यादा अलग नहीं होगा. इसको इस तरह भी कहा जा सकता है कि Poco वर्जन Redmi Note 10T 5G के ग्लोबल वर्जन का रिडिजाइन वर्जन है.
अब ये देखना होगा कि Redmi इस फोन को मार्केट में किस तरह पॉजिशन करता है. आपको बता दें कि Poco M3 Pro 5G 4GB और 6GB दोनों रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. भारत में Redmi Note 10T 5G को Realme 8 5G, Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 Pro 5G से टक्कर मिलेगी.