Redmi Note 10T 5G को भारत में इस महीने की 20 तारीख को लॉन्च किया गया था. ये शाओमी की ओर से भारत में लेटेस्ट 5G फोन है. इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 14,000 रुपये से कम रखी गई है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी है. इसका मुकाबला देश में Realme 8 5G और Samsung Galaxy M32 जैसे फोन्स से है.
Redmi Note 10T 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास इसे खरीदने के लिए क्रोमियम वाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मेटालिक ब्लू और मिंट ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन होंगे.
Redmi Note 10T 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. इसमें 128GB तक स्टोरेज दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, USB Type-C पोर्ट, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, 5G सपोर्ट, NFC और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.