Xiaomi ने Redmi Note 11 सीरीज स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Redmi Note 11 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro+ 5G को पेश किया है. इसी कीमत पर कुछ समय पहले Realme 9 Pro 5G को भी लॉन्च किया गया था. इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या अंतर है और आपको कौन सा स्मार्टफोन लेना चाहिए, इसके बारे में यहां पर बता रहे हैं.
डिस्प्ले
Redmi Note 11 Pro 5G में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. जिसका पिक्सल रेज्योलूशन 1080×2400 है. इस मामले में Realme 9 Pro 5G थोड़ा पिछड़ता हुआ नजर आता है जिसमें 6.6-इंच की Full HD+ LCD स्क्रीन दी गई है.
ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Redmi Note 11 Pro 5G थोड़ा पीछे रह गया है. इसमें Android 11 बेस्ड OS दिया गया है जबकि Realme 9 Pro 5G Android 12 बेस्ड OS के साथ आता है.
प्रोसेसर
Redmi Note 11 Pro 5G में MediaTek Helio G96 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. दूसरी तरफ Realme 9 Pro 5G की बात करें तो उसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को 6GB और 8GB रैम वैरिएंट में पेश किया गया है.
कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi Note 11 Pro 5G के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है.
जबकि Realme 9 Pro 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों ही फोन में 16MP का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.