scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Redmi Note 8 2021 का डिजाइन आया सामने, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा ये फोन

Redmi Note 8
  • 1/6

हाल ही में Xiaomi ने कंफर्म किया था कि कंपनी जल्द ही Redmi Note 8 2021 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसे Redmi Note 8 स्मार्टफोन के 25 लिमियन प्लस ग्लोबल सेल को सेलिब्रेट करते हुए पेश किया जाएगा. इसे 2019 में लॉन्च किया गया था. अब चीनी कंपनी ने दो ट्वीट्स के जरिए Note 8 2021 के डिजाइन शोकेस किया है.

Redmi Note 8
  • 2/6

कंपनी ने ट्वीट्स में दो इमेज जारी किया है. इससे पता चल रहा है कि Redmi Note 8 2021 में फ्रंट में डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा. ओरिजनल Redmi Note 8 में भी यही डिजाइन दिया गया था. एक और इमेज में कंपनी ने इसके रियर पैनल को भी शोकेस किया है. यहां दो ब्लू और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन दिख रहे हैं और वर्टिकल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट में नजर आ रहा है. ये डिजाइन ओरिजनल Note 8 जैसा है.

Redmi Note 8
  • 3/6

कंपनी ने ट्वीट्स में दो इमेज जारी किया है. इससे पता चल रहा है कि Redmi Note 8 2021 में फ्रंट में डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा. ओरिजनल Redmi Note 8 में भी यही डिजाइन दिया गया था. एक और इमेज में कंपनी ने इसके रियर पैनल को भी शोकेस किया है. यहां दो ब्लू और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन दिख रहे हैं और वर्टिकल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट में नजर आ रहा है. ये डिजाइन ओरिजनल Note 8 जैसा है.

Advertisement
Redmi Note 8
  • 4/6

कुछ हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि M1908C3JGG मॉडल नंबर वाले Redmi Note 8 2021 ने पबहले ही ब्लूटूथ SIG और FCC सर्टिफिकेशन पास कर लिया है. इन सर्टिफिकेशन्स से पता चला है कि ये ब्लूटूथ 5.2, MIUI 12.5 और 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा.

Redmi Note 8 2021
  • 5/6

चर्चा ऐसी भी है कि इस फोन में LCD पैनल है और ये FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें MediaTek Helio G85 स्मार्टफोन दिया जा सकता है. इसे 64GB और 128GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.

Redmi Note 8 2021
  • 6/6

चर्चा ऐसी भी है कि इस फोन में LCD पैनल है और ये FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें MediaTek Helio G85 स्मार्टफोन दिया जा सकता है. इसे 64GB और 128GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement