scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Xiaomi का मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Redmi Note 9T लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi Note 9T
  • 1/8

Redmi Note 9T और Redmi 9T की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी गई है. ये शाओमी के लेटेस्ट रेडमी सीरीज फोन्स हैं. Redmi Note 9T Redmi Note 9 5G का हल्का सा बदला गया वर्जन है. तो वहीं, Redmi 9T रिब्रांडेड Redmi Note 9 4G है, जिसे चीन में नवंबर में लॉन्च किया गया था और भारत में पिछले महीने Redmi 9 Power के तौर पर उतारा गया था. Note 9T मिड रेंज 5G डिवाइस है.

 

Redmi Note 9T
  • 2/8

Redmi Note 9T की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए EUR 229 (लगभग 20,500 रुपये) और  4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 269 (लगभग 24,100 रुपये) रखी गई है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन- नाइटफाल ब्लैक और डेब्रेक पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे यूरोप में ग्राहक 11 जनवरी से खरीद पाएंगे.

Redmi Note 9T
  • 3/8

दूसरी तरफ Redmi 9T की बात करें तो इसकी कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 159 (लगभग 14,300 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 189 (लगभग 17,000 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 199 (लभग 17,900 रुपये) रखी गई है. इस फोन को कार्बन ग्रे, ट्विलाइट ब्लू, सनराइज ऑरेंज और ओशियन ग्रीन कलर्स में पेश किया गया है.

Advertisement
Redmi Note 9T
  • 4/8

Redmi Note 9T

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन  एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मौजूद है.

Redmi 9T
  • 5/8

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 13MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Redmi 9T
  • 6/8

Redmi 9T के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है.

Redmi 9T
  • 7/8

Redmi 9T के रियर में क्वॉड कैमरा सेटपअप फोटोग्राफी के लिए दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Redmi 9T
  • 8/8

Redmi 9T की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यहां भी फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement