इस साल एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान मुकेश अंबानी ने ये घोषणा की थी कि जियो द्वारा गूगल की साझेदारी में एक सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि गूगल और जियो दोनों मिलकर जल्द ही भारतीय बाजार में कम कीमत वाला 4G-5G फोन्स लेकर आएंगे. अब इस अपकमिंग सस्ते फोन को लेकर लीक्स के हवाले कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले दो सालों में 200 मिलियन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर करने का टारगेट लेकर चल रही है. साथ ही कंपनी ने सभी लोकल मैन्युफैक्चरर्स को अपने प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए भी कहा है.
इस रिपोर्ट में हिंट दिया गया है कि इन फोन्स में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर के कई ऑप्टिमाइजेशन देखने को मिल सकते हैं. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें सस्ता डेटा पैक भी शामिल हो सकता है और इसकी शुरुआती कीमत महज 4,000 रुपये ($54) हो सकती है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत तक ही लॉन्च हो सकता है.
इस अपकमिंग जियो 4G-5G एंड्रॉयड फोन्स को लेकर कुछ और जानकारियां भी सामने आईं हैं. एक पॉपुलर टिप्स्टर के मुताबिक, नए गूगल और जियो एंड्रॉयड स्मार्टफोन को गूगल कंसोल पर लिस्ट किया गया है.
शेयर की गई इमेज के मुताबिक, इस फोन का नाम ‘Reliance Orbic RC545L’ रखा जा सकता है और ये एंड्रॉयड 10 OS पर चल सकता है. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन QM 215 प्रोसेसर मिल सकता है. ये एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन्स में पाया जाता है. साथ ही इस फोन में 720 x 1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ HD+ स्क्रीन मिल सकती है.
गौर करने वाली बात ये भी है कि रिलायंस जियो 5G सेगमेंट में भी लो-कॉस्ट डिवाइसेज लाने की तैयारी कर रहा है. एक टिप्स्टर ने टेलीकॉम कंपनी के 3 अलग-अलग 5G स्मार्टफोन्स के बारे में ट्वीट कर खुलासा किया है.