scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung Galaxy A02 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत करीब 7,300 रुपये

Samsung Galaxy A02
  • 1/5

Samsung Galaxy A02 को 6.5 इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को बिना किसी शोर-शराबे के कंपनी की थाईलैंड साइट पर लिस्ट किया गया है. साथ ही इस फोन के बैक में 13MP कैमरा भी दिया गया है.

Samsung Galaxy A02
  • 2/5

ट्विटर पर एक प्रमोशनल पोस्ट के मुताबिक, इसकी कीमत THB 2,999 (लगभग 7,300 रुपये) रखी गई है. उम्मीद है कि ये कीमत 2GB + 32GB वेरिएंट की होगी. वहीं, 3GB रैम और 32GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत सामने नहीं आई है. साथ ही Galaxy A02 की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में भी जानकारी सामने नहीं आई है. इस स्मार्टफोन को डेनिम ब्लैक, डेनिम ब्लू, डेनिम ग्रे और डेनिम रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy A02
  • 3/5

Samsung Galaxy A02 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (720 x 1,600 पिक्सल) HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इसमें सैम मोबाइल के मुताबिक 1.5GHz MediaTek MT6739W ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन 2GB+32GB, 3GB+32GB, और 3GB+64GB वाले तीन वेरिएंट्स में ग्राहकों को मिलेगा. कार्ड की मदद से मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement
Samsung Galaxy A02
  • 4/5

फोटोग्राफी के लिहाज से इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. साथ ही यहां एक 2MP मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां 5MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

Samsung Galaxy A02
  • 5/5

Galaxy A02 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 7.75W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां  4G LTE कनेक्टिविटी, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS + ग्लोनास और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement