Samsung ने रूस में अपनी Galaxy-A सीरीज को विस्तार देते हुए एक नए Galaxy A12 Nacho स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. ये डिवाइस काफी हद तक ओरिजनल Galaxy A12 जैसी है. लेकिन, इसका प्रोसेसर अलग है.
Samsung Galaxy A12 Nacho को ब्लू, ब्लैक, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन के 3/32GB वेरिएंट की कीमत RUB11,990 (लगभग 12,105 रुपये), 4/64GB वेरिएंट की कीमत RUB13,990 (लगभग 14,124 रुपये) और 4/128GB वेरिएंट की कीमत RUB16,990 (लगभग 17,153 रुपये) रखी गई है.
Samsung Galaxy A12 Nacho के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. फ्रंट कैमरे के लिए यहां डिस्प्ले के टॉप में इनफिनिटी V नॉच दिया गया है.
Galaxy A12 Nacho में कंपनी का अपना Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है. इसमं 4GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है.