scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung के 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा वाले फोन के दाम में कटौती, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy A21s
  • 1/6

Samsung Galaxy A21s की कीमत को कम कर दिया गया है. सैमसंग के इस मिड रेंज फोन को अभी खरीदने का सही टाइम है. एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने Galaxy A21s की कीमत में कटौती की गई है. 

Samsung Galaxy A21s
  • 2/6

इसको लेकर मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार इसके एक वेरिएंट की कीमत लॉन्च के बाद अब तक 2,500 रुपये कम की गई है. इस फोन को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था. Samsung Galaxy A21s तीन वेरिएंट्स में आता है. 
 

Samsung Galaxy A21s
  • 3/6

Samsung Galaxy A21s को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में उतारा गया था. प्राइस कट के बाद इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Samsung Galaxy A21s
  • 4/6

कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. प्राइस कट के बाद इसका मुकाबला Redmi Note 10S और Realme Narzo 30 5G से होगा. नई कीमत 1 अक्टूबर से ही लागू हो चुकी है.

Samsung Galaxy A21s
  • 5/6

Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स 


Samsung Galaxy A21s में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके स्टोरेज को 1TB तक माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 

Samsung Galaxy A21s
  • 6/6

Samsung Galaxy A21s के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement