Samsung Galaxy A22 5G को भारत में कल यानी 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी. पिछले महीने इसे यूरोप में Galaxy A22 4G के साथ पेश किया गया था. ये फोन रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पिछले महीने सैमसंग ने भारत में Galaxy A22 के 4G LTE को पेश किया था.
ट्विटर पर ऑफिशियल सैमसंग इंडिया से ट्वीट कर Samsung Galaxy A22 5G के लिए लॉन्च डेट की जानकारी दी गई है. ट्विटर पर शॉर्ट वीडियो टीजर के जरिए कंपनी ने बताया है कि इस नए फोन को देश में शुक्रवार 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.
इस अपकमिंग फोन की कीमत के बारे में बात करें तो एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी जाएगी. ये फोन 8GB + 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकता है और इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी जा सकती है.
Samsung Galaxy A22 5G को यूरोप में EUR 229 (लगभग 20,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसे ग्रे, मिंट, वायलेट और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. पिछले महीने भारत में Galaxy A22 को 18,499 रुपये में उतारा गया था.
Samsung Galaxy A22 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.