Samsung Galaxy A52s की कीमत को कंपनी ने कम कर दिया है. हालांकि, इसकी कीमत अभी केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर कम हुई हैं. Amazon जैसी ऑनलाइन कॉमर्स साइट पर अभी भी इसे पुरानी कीमत पर ही लिस्ट किया गया है.
इसको लेकर 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसका डिजाइन Samsung Galaxy A52 जैसा ही है. इसमें पंचहोल कटआउट और बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है.
Samsung Galaxy A52s की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है. इसके बेस वैरिएंट को कीमत कम होने के बाद 30,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी कीमत पहले 35,999 रुपये थी. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है.
Samsung Galaxy A52s के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कम होने के बाद 32,499 रुपये हो गई है. इसे पहले 37,499 रुपये में बेचा जा रहा था. रिपोर्ट के अनुासर ये कीमत ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.
Samsung Galaxy A52s के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A52s में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED Infinity-O स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 800nits तक है. ये फोन Android 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर चलता है.
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर Adreno 642L GPU के साथ दिया गया है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.