बीते सोमवार को सैमसंग ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स- Galaxy F02s और Galaxy F12 को लॉन्च किया है. ये कंपनी की F-सीरीज के लेटेस्ट मॉडल्स हैं. इन फोन्स की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इनमें से Galaxy F12 में 90Hz डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
कीमत और कलर ऑप्शन
Galaxy F02s की बात करें तो भारत में इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
वहीं, Galaxy F12 की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. इसे सेलेस्टियल ब्लैक, सी ग्रीन और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy F02s को ग्राहक 9 अप्रैल से और Galaxy F12 को 12 अप्रैल से खरीद पाएंगे. दोनों की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग की वेबसाइट और लीडिंग रिटेलर्स के जरिए होगी. ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहकों को Galaxy F12 पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा.
Samsung Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.
Samsung Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 Core, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.