scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

सैमसंग के 8,999 रुपये कीमत वाले इस स्मार्टफोन की आज पहली सेल, जानें फीचर्स

Galaxy F02s
  • 1/6

Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 को भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इन दोनों से आज Galaxy F02s को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Galaxy F02s
  • 2/6

Samsung Galaxy F02s की कीमत भारत में 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये रखी गई है. इसे डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Galaxy F02s
  • 3/6

ग्राहक Galaxy F02s को आज यानी 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेलर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहक इस पर फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI जैसे कुछ ऑफर्स का फायदा उठ पाएं

Advertisement
Galaxy F02s
  • 4/6

Samsung Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है.

Galaxy F02s
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है. 

Galaxy F02s
  • 6/6

Galaxy F02s की इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यबहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement