scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung Galaxy F12 और F02s आज होंगे भारत में लॉन्च, बजट में होंगी कीमतें

Samsung Galaxy F12
  • 1/6

Samsung Galaxy F12 को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी लिस्ट कर दिया गया है. Samsung Galaxy F12 कंपनी का लेटेस्ट F-सीरीज स्मार्टफोन है. Samsung Galaxy F12 एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है. 

Samsung Galaxy F12
  • 2/6

Samsung Galaxy F12 के साथ Samsung Galaxy F02s को भी लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए Samsung India के वेबसाइट पर एक माइक्रो-साइट भी बनाया गया है. कहा गया है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी और 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है. 

Samsung Galaxy F12
  • 3/6

Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s को भारत में आज 12 PM को लॉन्च किया जाएगा. दोनों डिवाइस बजट स्मार्टफोन हो सकते हैं. इस स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है. इसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स  और फीचर्स को बताया गया है. 

Advertisement
Samsung Galaxy F12
  • 4/6

माना जा रहा है कि Samsung Galaxy F02s Galaxy M02s का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू हो सकती है. 

Samsung
  • 5/6

Samsung Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Galaxy F12 में 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में Exynos 850 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है. ये चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट और एक 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ आ सकता है. 
 

Samsung Galaxy F12
  • 6/6

Samsung Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Galaxy F02s में 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है. इसमें ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 450 चिपसेट दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसका प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सल का है. इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है. 
 

Advertisement
Advertisement