scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung Galaxy F22, मिलेंगे ये फीचर्स

Samsung Galaxy F22
  • 1/6

Samsung भारत में अपनी F सीरीज के तहत जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Galaxy F22 लॉन्च करने जा रहा है. इस डिवाइस को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये अपकमिंग फोन सैमसंग की F सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तहत देश में Galaxy F62, F12, और F02s को भी उतारा है.

Samsung Galaxy F22
  • 2/6

Galaxy F22 के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है. लॉन्च के बाद इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ही की जाएगी. फ्लिपकार्ट पर जानकारी दी है कि Galaxy F22 को भारत में 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यहां फोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं और इसका डिजाइन भी फ्रंट और बैक से देखा जा सकता है.

 

Samsung Galaxy F22
  • 3/6

फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. हालांकि, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को लेकर यहां कुछ नहीं कहा गया है. उम्मीद है कि इसमें कम से कम 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Advertisement
Samsung Galaxy F22
  • 4/6

फ्लिपकार्ट पेज पर ये भी बताया गया है कि F22 में 6.4-इंच HD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. डिस्प्ले में फ्रंट टॉप में एक छोटा वाटर-ड्रॉप नॉच भी देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy F22
  • 5/6

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बताया गया है कि ये फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसका प्राइमरी कैमरा 48MP वाला होगा. बाकी तीन सेंसर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. बाकी सेंसर 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो हो सकते हैं.

Samsung Galaxy F22
  • 6/6

फोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. हाालांकि, इसे हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया था. लिस्टिंग से ये पता चला था कि फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.0 मिलेगा.

Advertisement
Advertisement