scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung का ये स्मार्टफोन, जानें क्या कुछ होगा खास

Samsung Galaxy F22
  • 1/6

Samsung Galaxy F22 को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट के जरिए दी थी. भारत में ये स्मार्टफोन 90Hz HD+ डिस्प्ले और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.

Samsung Galaxy F22
  • 2/6

Galaxy F22 कंपनी की F सीरीज में इस साल लॉन्च होने वाला चौथा स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कंपनी ने Galaxy F02s, Galaxy F12, और Galaxy F62 को भी लॉन्च किया था.

Samsung Galaxy F22
  • 3/6

लॉन्च से पहले सैमसंग Galaxy F22 को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. यहां फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है. साथ ही कंपनी ने यहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है.

Advertisement
Samsung Galaxy F22
  • 4/6

ये हैंडसेट 6.4-इंच HD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन के रियर में ग्राहकों 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इन सबके साथ इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी.

Samsung Galaxy F22
  • 5/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था. इस लिस्टिंग से पता चला था कि ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा और इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा.

Samsung Galaxy F22
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy A22 को भी लॉन्च किया है. इस फोन के सिंगल  6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें 90Hz AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement