Samsung Galaxy F41 Launched: साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने भारत में Galaxy F41 लॉन्च कर दिया है.
Galaxy F14 के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इसकी बिक्री भारत में 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है.
Galaxy F41 की क़ीमतों की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट को 16,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला है, इसकी क़ीमत 17,999 रुपये है.
Flipkart Big Billion Dyas Sale के दौरान इसे 1,500 रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. ये ऑफर दोनों वेरिएंट्स पर लागू होगा. इसके अलावा सेल के दौरान SBI कार्ड यूजर्स को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Galaxy F41 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Galaxy F41 में 6.4 इंच की एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें Infinity U पैनल का यूज किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में Exynos 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
Galaxy F41 में Android 10 बेस्ड One UI दिया गया है. इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस फोन का डिजाइन ग्लोसी है और ग्रेडिएंट बैक पैनल दिया गया है. इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है.
Galaxy F41 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है.