scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung का ये नया फोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 15 को भारत में होगा लॉन्च, जानें बाकी खूबियां

Samsung Galaxy F62
  • 1/6

Samsung Galaxy F62 भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से की जाएगी. फ्लिपकार्ट ने इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार किया है. इसमें इस अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाने वाले मेजर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है. सबसे खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को 7,000mAh की बहुत बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Samsung Galaxy F62
  • 2/6

फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट से ये कंफर्म है कि इस अपकमिंग फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट ग्रीन कलर ऑप्शन, Exynos 9825 प्रोसेसर, सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर पंच-होल कटआउट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. साउथ कोरियन दिग्गज द्वारा इस हैंडसेट को #FullOnSpeedy हैशटैग के साथ प्रमोट किया जा रहा है.

 

Samsung Galaxy F62
  • 3/6

अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये कंफर्म किया गया है कि Galaxy F62 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. Galaxy M51 के बाद ये कंपनी का दूसरा फोन होगा, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी मिलेगी.

 

Advertisement
Samsung Galaxy F62
  • 4/6

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशन्स

लीक्ड रिपोर्ट्स के हवाले से बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Galaxy F62 में FHD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ कम से कम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को पेयर किया जा सकता है.

Samsung Galaxy F62
  • 5/6

कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस दिया जा सकता है.

Samsung Galaxy F62
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.0 पर चल सकता है. ग्रीन कलर ऑप्शन के अलावा इसे ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने की भी जानकारी मिली है. बहरहाल पूरी जानकारी के लिए लॉन्च तक इंतजार करना होगा. 

Advertisement
Advertisement