scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung Galaxy M02: डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Samsung Galaxy M02
  • 1/6

Samsung Galaxy M02 को भारत में कंपनी के लेटेस्ट एफोर्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले साल जून में लॉन्च हुए Galaxy M01 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला  Poco C3, Redmi 9, Realme C15 और Micromax In 1b जैसे फोन्स से रहेगा.

Samsung Galaxy M02
  • 2/6

Samsung Galaxy M02 की कीमत भारत में 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 6,999  रुपये रखी गई है. ऐमेजॉन पेज के मुताबिक, ग्राहक इसे शुरुआत में  6,799 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीद पाएंगे. इस फोन का एक 3GB + 32GB वेरिएंट भी है. हालांकि, इसकी कीमत अभी बताई नहीं गई है.

Samsung Galaxy M02
  • 3/6

ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री ऐमेजॉन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख ऑफलाइन रिटेलर्स से 9 फरवरी से होगी.

Advertisement
Samsung Galaxy M02
  • 4/6

Samsung Galaxy M02 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB तक रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy M02
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy M02
  • 6/6

इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement